प्रमोटर की जॉब के बारे में जानकारी promoter ki job ke bare mein jankari

प्रमोटर की जॉब के बारे में जानकारी promoter ki job ke bare mein jankari
प्रमोटर की जॉब के बारे में जानकारी promoter ki job ke bare mein jankari

आज मैं आपको बताऊंगा कि आप प्रमोटर की जॉब किस प्रकार से कर सकते हैं और कौन-कौन सी कंपनी में कर सकते हैं । यहां पर प्रमोटर की जॉब के बारे में विस्तार से जानकारी दी हुई है। यहां पर मैं यह भी बताऊंगा कि कौन-कौन सी कंपनियां प्रमोटर रखती है और किन कंपनियों में आप प्रमोटर की जॉब के लिए जा सकते हैं ।

प्रमोटर कौन होता है ? Promoter Kaun hota hai ?

प्रमोटर वह व्यक्ति होता है जो कि उसे कंपनी के लिए काम करता है और उसे कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करता है । प्रमोटर एक प्रकार का सेल्समेन होता है जो की मार्केट में रहकर के कंपनी के प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाता है । वर्तमान में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो कि प्रमोटर को हायर करती है और प्रमोटर की जॉब प्रोवाइड करवाती है ।

  • कौन-कौन सी कंपनियां प्रमोटर को हायर करती है kaun si companiyan promoter ko higher karti hai

रिटेल लाइन की कंपनियां प्रमोटर की हायरिंग सबसे ज्यादा करती है । रिटेल सेक्टर के अंतर्गत मसाले, तेल, साबुन, दाल, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट जैसी कंपनियां promoter को हायर करती है ।

  1. पारले-जी कंपनी
  2. ब्रिटानिया कंपनी
  3. टाटा संपन्न मसाले
  4. कैच मसाला कंपनी
  5. बाघ बकरी चाय कंपनी
  6. नेस्ले कंपनी
  7. मूड्स कंपनी
  8. परफ्यूम कंपनी
  9. लक्मे कंपनी

इसके अलावा अन्य सेक्टर की कंपनियां भी प्रमोटर को हायर करती है । चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां भी प्रमोटर को हायर करती है । यदि आप इन कंपनियों में जॉब करना चाहते हैं तब आपको रिटेल सेक्टर का एक्सपीरियंस होना चाहिए तभी यह कंपनियां हायर करती है। बहुत बार यह कंपनियां फ्रेशर को भी हायर करती है ।

  1. रेड चीफ कंपनी
  2. एडीडास कंपनी
  3. स्केचर कंपनी
  4. पूमा कंपनी
  5. फिला कंपनी
  6. सफारी कंपनी
  7. मोबाइल कंपनियां

प्रमोटर का क्या काम होता है ? promoter ka kya Kam hota hai

प्रमोटर का प्रमुख कम सेल्स करना होता है और प्रोडक्ट का रखरखा और देखभाल करना होता है। जहां पर भी प्रमोटर की ड्यूटी लगती है वहां पर प्रमोटर को उसे कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना और प्रमोट करना होता है । उसके बाद उसकी प्रमुख ड्यूटी यह होती है कि वह कंपनी के प्रोडक्ट की देखभाल करें उनका रखरखाव करें । इसके साथ ही समय-समय पर सफाई भी करें । यह सभी जिम्मेदारियां एक प्रमोटर की होती है ।

प्रमोटर की सैलरी कितनी होती है ? Promoter ki salary kitni hoti hai

सभी प्रमोटर की सैलरी अलग-अलग होती है । यह कंपनी पर निर्भर करता है कि वह कंपनी कितनी सैलरी दे रही है। इसके साथ ही आपका एक्सपीरियंस क्या है ? इसके आधार पर ही कंपनी सैलरी को डिसाइड करती है सभी कंपनियां अलग-अलग प्रमोटर को अलग-अलग सैलरी पर हायर करती है । ज्यादातर कंपनियां प्रमोटर की सैलरी 10000 से 15000 के बीच रखती है । यदि आप भी प्रमोटर की जॉब करना चाहते हैं तब आपकी सैलरी 10000 से 15000 के बीच रहेगी