25 majedar paheliyan with answer – ऐसी कौन सी चीज है, जो देखने में काली होती है। यूज करने पर लाल हो जाती है, और परिणाम सफेद निकलता है, सफेद
आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं, कि ऐसी कौन सी चीज है। जो हमारे देखने पर तो काली होती है।
लेकिन इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है, और उसका परिणाम निकलता है।
क्या आप लोगों को ऐसी कोई चीज पता है। अगर आपको नहीं पता है, तो अब हम आपको बताते हैं, कि ऐसी कौन सी चीज है।
जो देखने पर काली होती है, जी हां दोस्तों इसका मतलब है। कोयला कोयला देखने पर काला होता है।
लेकिन जब हम इसको जलाते हैं, तब यह लाल हो जाता है,और यह जलाने पर और भी अपना रंग परिवर्तित करता है।
जलाने के बाद यह सफेद हो जाता है। मतलब जलाने पर कोयले की राख हो जाती है। तो अब आया आपको समझ में की ऐसी कौन सी चीज है।
जो देखने पर काली होती है। जो बहुत ही ज्यादा काली दिखाई देती है।
लेकिन अगर हम इसका इस्तेमाल करते हैं, तो वह लाल खून जैसी हो जाती है, लेकिन इसका परिणाम बिल्कुल सफेद निकलता है।