ड्राइंग में डिजाइन कितने प्रकार के होते हैं drawing mein design kitne prakar ke hote Hain .

ड्राइंग में डिजाइन कितने प्रकार के होते हैं drawing mein design kitne prakar ke hote Hain .

डिजाइन शब्द का उपयोग अभियांत्रिकी , वास्तु शिल्प एवं इसी तरह के सर्जनात्मक कार्य एवं क्षेत्र में किया जाता है । समय के विकास के साथ-साथ डिजाइन का क्षेत्र बढ़ता गया है। वर्तमान में डिजाइन के क्षेत्र टेक्सटाइल डिजाइन , ग्राफिक डिजाइन , कॉस्ट्यूम डिजाइन, फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन , फर्नीचर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में किया जाता है ।

डिजाइन की परिभाषा: जब किसी भी पृष्ठभूमि या फिर बैकग्राउंड को रंगो एवं रेखाओं के द्वारा अलंकृत करते हैं उसे डिजाइन कहते हैं ।

ड्राइंग में डिजाइन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं ।

1. Geometrical design – ज्यामितीय डिजाइन
2. Natural design – प्राकृतिक डिजाइन
3. Free hand decoration – स्वतंत्र भावाकृति

प्रकृति के आधार पर डिजाइन कितने प्रकार के होते हैं ?

प्रकृति के आधार पर डिजाइन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं । प्रकृति के आधार पर डिजाइन ज्यामिति डिजाइन, प्राकृतिक डिजाइन और स्वतंत्र डिजाइन होते हैं ।

1. ज्यामिति डिजाइन
2. प्राकृतिक डिजाइन
3. स्वतंत्र डिजाइन

ज्यामितीय डिजाइन

Geometrical design (ज्यामितीय डिजाइन ) – वह डिजाइन जिनको बनाने के लिए ज्योमैट्रिकल इंस्ट्रूमेंट का उपयोग किया जाता है, इस प्रकार के डिजाइन को ज्योमैट्रिकल डिजाइन कहते हैं ।

प्राकृतिक डिजाइन

प्राकृतिक डिजाइन : प्राकृतिक डिजाइन को प्राकृतिक चीजों के आधार पर बनाया जाता है । प्राकृतिक डिजाइन को बनाने के लिए फूल, बेल पत्ते आदि की कल्पना करके कच्चा डिजाइन तैयार किया जाता है और उसके बाद उसे रंग भरकर के अच्छे डिजाइन का रूप दिया जाता है ।

  1. स्वतंत्र डिजाइन

स्वतंत्र डिजाइन : स्वतंत्र डिजाइन में हम किसी भी डिजाइन को डिजाइन करने के लिए पूरी तरीके से स्वतंत्र होते हैं। हम किसी भी डिजाइन को कोई भी आकर दे सकते हैं और कोई भी रंग का प्रयोग कर सकते हैं। इस प्रकार के डिजाइन को स्वतंत्र डिजाइन कहते हैं ।

स्थान के आधार पर डिजाइन कितने प्रकार के होते हैं ?

स्थान के आधार पर डिजाइन मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं ।

1. Border design – किनारे का आलेखन
2. Corner design – कोने का आलेखन
3. Centre design – मध्य का आलेखन
4. All over design – पूर्ण धरातली आलेखन

Border design

Border design : किसी भी वस्तु के बॉर्डर पर बने हुए डिजाइन को बॉर्डर डिज़ाइन कहते हैं। बेडशीट पर Border पर बने हुए डिजाइन बॉर्डर डिज़ाइन होते हैं ।

Corner design

Corner design : किसी भी पृष्ठभूमि के कॉर्नर पर बने हुए डिजाइन को कॉर्नर डिजाइन कहते हैं। कार्ड पर बने हुए डिजाइन कॉर्नर डिजाइन के अंतर्गत आते हैं ।

Centre design

Centre design – किसी भी पृष्ठभूमि के केंद्र में बने हुए डिजाइन को सेंटर डिजाइन कहते । मेट के ऊपर बने हुए डिजाइन Centre design के अंतर्गत आते हैं ।

All over design

All over design : पूरी पृष्ठभूमि या फिर बैकग्राउंड पर बने हुए डिजाइन को ऑल ओवर डिजाइन कहते हैं । बेडशीट पर बने हुए डिजाइन All over design का उदाहरण है ।

Scroll to Top